Faridabad NCR
सुरजकुण्ड में तैनात मुख्य सिपाही अनिल कुमार ने गुम हुआ मोबाईल तलाश कर, किया हवाले, विदेशी हुआ खुश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी श्री नीतिश अग्रवाल के द्वारा दिए गई दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड पुलिस टीम ने सुरजकुण्ड काफ्ट मेले में दुकान लगा रखी है। व्यक्ति लेबनान देश से सुरजकुण्ड काफ्ट मेले में दुकान लगाने के लिए आया हुए है। व्यक्ति का मोबाईल फोन टैक्सी में छुट गया था जिसे थाना सुरजकुण्ड पुलिस टीम ने तलाश कर लेबनान के रहने वाले व्यक्ति को सौपां।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति लेबनान देश का रहने वाला है। व्यक्ति फरीदाबाद के सुरजकुण्ड काफ्ट मेले में दुकान लागा रखी है। व्यक्ति टैक्सी से बजार में कुछ जरुरत का सामान खरीद के लिए मार्किट गया हुआ था। व्यक्ति का सैमसंग का मोबाइल फोन टैक्सी में छुट गया था। जिसकी सूचना व्यक्ति ने थाना सुरजकुण्ड में आकर दी। जिसकी जिसना पर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति का मोबाईल फोन थाना सुरजकुण्ड पुलिस टीम ने टैक्सी चालक से मोबाइल फोन बरामद कर विदेशी व्यक्ति के हवाले किया जिसपर उस व्यक्ति ने फरीदाबाद पुलिस की प्रंशसा करते हुए तह दिल से आभार व्यक्त किया।