Faridabad NCR
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने एफआरयू -1 और एफआरयू -2 का निरीक्षण किया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 02 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने गत रात्रि सेक्टर 30 स्थित प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र (एफआरयू-1) और बल्लभगढ़ सेक्टर- 3 स्थित (एफआरयू-2) का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने प्रसव कक्ष, नवजात शिशु देखभाल यूनिट, मरीजों की सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता, तथा चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने प्रसूति वार्ड, टीकाकरण केंद्र, नवजात शिशु देखभाल यूनिट और अन्य महत्वपूर्ण विभागों का दौरा किया। सीएमओ ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाए और नवजात शिशुओं की देखभाल में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि परिसर को स्वच्छ और रोगाणु मुक्त बनाए रखा जाए, जिससे संक्रमण की संभावना कम हो सके। उन्होंने भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्तालाप कर फीडबैक लिया।
उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि वे मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनियमितता और गैरहाजिरी को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई, मरीजों के परिजनों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखने के निर्देश भी दिए।