Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अप्रैल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज उपायुक्त यशपाल व जिला प्रशासन के उन प्रयासों की सराहना की, जिसके तहत जनसहायक ऐप को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लांच किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐप गरीबों और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी कारगर सिद्ध हो रही है। हरियाणा सरकार का भी प्रयास रहेगा कि इस ऐप को राज्य स्तर पर लांच किया जाए। मुख्यमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त व अन्य अधिकारियों से रूबरू थे। मुख्यमंत्री ने ऐप तैयार करने वाले फरीदाबाद के अधिकारियों को बधाई दी। उपायुक्त ने बताया कि इस ऐप को तैयार करने में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा अंडर ट्रेनिंग एचसीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह व जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग, एचएसवीपी के प्रशासक प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सतवीर मान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।