Faridabad NCR
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए जिला उपायुक्तों को दिशा निर्देश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जून। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्री मंडल के सभी मंत्री गणों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस में संबंधित जिला उपायुक्तों को वहां के कार्यों के निपटान के लिए दिशा निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद जिला के मंझावली पुल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंझावली पुल के लिए जमीन की लगभग जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। बहुत कम जमीन की रजिस्ट्री होनी बाकी है। उसके लिए कार्य प्रगति पर किया जा रहा है। लोगों से तालमेल करके आगामी 2 सप्ताह में इस काम का पूर्ण रूप से निपटारा किया जाएगा।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि कुछ जमीन पर कोर्ट से संबंधित केस होने के कारण देरी हुई हैं, उसका भी यथा शीघ्र निपटान किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीआरओ विजेंद्र राणा, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।