Connect with us

Faridabad NCR

38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मेजबान दोपहर भोज के आयोजन में की शिरकत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9 फरवरी। फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा सरकार की ओर से बतौर मेजबान राजहंस पर्यटन केंद्र में दोपहर भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की, जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों, विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण ने सांझा प्रीतिभोज लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन केंद्र में रखे गए भोज के दौरान स्वयं उपस्थित विशिष्ट जनों के पास जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। दोपहर भोज कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में घाना, मध्यप्रदेश, रशिया, इथोपिया, असम और कजाकिस्तान के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम, राज्य सभा सांसद श्री सुभाष बराला, विधायक श्री मूलचंद शर्मा, श्री धनेश अधलखा, कपूर वाल्मीकि सहित हरियाणा के मुख्य सचिव  श्री विवेक जोशी, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन, मंडल आयुक्त संजय जून, एमसीएफ आयुक्त ए मोना श्रीनिवास, डीसी विक्रम सिंह, पर्यटन निगम के निदेशक डा.शालिन, एमडी सुनील कुमार, जीएम आशुतोष राजन व अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दिल्ली की जनता ने भाजपा की नीतियों पर लगाई अपने समर्थन की मोहर :
भोज के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर अपने समर्थन की मोहर लगाते हुए ऐतिहासिक जनादेश दिया है। इससे अब दिल्ली के विकास का रास्ता खुल गया है। दिल्ली की जनता अब खुश है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लागू की गई सभी योजनाओं का लाभ अब दिल्ली वासियों को प्रभावी रूप से मिलेगा, जिनसे वे कई सालों से वंचित रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा लोगों को बरगलाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जनता द्वारा दिए गए अपार समर्थन पर उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा झूठ बोलने का काम किया है, उसमें यमुना नदी की सफाई करने, हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने, और नई सडक़ें बनाकर पेरिस बनाने आदि विभिन्न मामले शामिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप पार्टी की झूठ को पहचानते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल अरविंद केजरीवाल ने भी आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना से भी पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को वंचित रखा जबकि ऐसी कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग के लिए होती हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत तरीके से युवाओं को विदेशों में भेजने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में रोजगार के लिए जाने वाले नागरिकों के लिए उचित व्यवस्था भी की गई है ताकि वे किसी भी प्रकार से ठगी का शिकार न हों।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com