Connect with us

Faridabad NCR

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्रवासियों को दिया करोडों रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने गांवों की कच्ची फिरनियों को पक्का करने, वार्ड नंबर- 10 में डिस्पेन्सरी का नवीनीकरण, गांव पांवटा तथा खेड़ी गुजरान में नए उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने डबुआ मंडी में पीवी कवर शेड के निर्माण के लिए 85 लाख रुपये की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं आज फरीदाबाद एन.आई.टी. में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने महाग्राम योजना के तहत गांव धौज में 26 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने एनआईटी, फरीदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में समुदायिक भवन बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। दो गांवों नामतः आलमपुर के प्राइमरी स्कूल तथा गांव सारन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के नये भवन के निर्माण के लिए भी 7 करोड़ 63 लाख रुपये की घोषणा की। गांव कुरैशीपुर के प्राइमरी स्कूल को मिडल स्कूल में, गांव टीकरी खेड़ा के मिडल स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अपग्रेड करने की भी घोषणा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 10 एनआईटी फरीदाबाद में जमीन उपलब्ध होने पर फिजिबिलिटी चेक करके नया स्कूल खोला जाएगा।

उन्होंने एनआईटी फरीदाबाद के वार्ड नंबर 1, जो झाड़सेतली, वार्ड नंबर 9, होली चाइल्ड सड़क और वार्ड नंबर 9 में 45 फुट सड़क, वार्ड नंबर 10 में सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये की घोषणा की।

उन्होंने हरचंद डिस्ट्रीब्यूटरी की बाईं तरफ 7 किलोमीटर लंबी सड़क की फिजिबिलिटी चैक करवाकर उसका निर्माण करवाया जाएगा। दिल्ली आगरा रोड से शुरू होकर गांव के टी प्वाइंट तक बल्लभगढ़ सोहना रोड एमडीआर 133 पर सर्विस रोड के साथ एलीवेटेड पुल की फिजिबिलिटी चेक करवाकर उसका भी निर्माण कार्य किया जाएगा।

श्री नायब सिंह सैनी ने एनआईटी फरीदाबाद के 25 किलोमीटर लंबाई के कच्चे रास्तों को पक्का बनवाने की भी घोषणा की। इसके अलावा सोहना बल्लभगढ़ रोड, 1.14 किलोमीटर लंबी सड़क, बजरी से गाजीपुर 1.90 किलोमीटर लंबी सड़क, गांव कोटडा से मोहताबाद से खेड़ी गुजरान, 3.16 लंबाई की सड़कों को भी पक्का किया जाएगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव खेड़ी गुजरान में राष्ट्रीय यूनानी अनुसंधान स्थापित करने के संबंध में कहा कि केंद्र सरकार से बात करके इसको भी जल्द बनवाने का काम किया जाएगा। भाखरी पाली रोड पर जमीन उपलब्ध होने पर फायर स्टेशन बनाया जाएगा। वार्ड नंबर 10 एनआईटी फरीदाबाद में आरसीसी नाले की फिजिबिलिटी चैक करवाकर उसे बनवाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा दिए गए मांग पत्र की अन्य मांगों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और उन पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद और गुरुग्राम शहरों को मैट्रो से जोड़ने पर विचार कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद और गुरुग्राम को हरियाणा के कॉमर्शियल हब बताते हुए कहा कि सरकार इन दोनों शहरों को मैट्रो से जोड़ने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस परियोजना को धरातल पर उतारा जाएगा। इससे इन दोनों शहरों में देश-विदेश के उद्यमी निवेश के लिए आकृषित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। जो कहा है वो करेंगे। हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व तीनों स्पष्ट है। हमारा लक्ष्य है, पूरे हरियाणा का संतुलित विकास करना और इस मार्ग पर हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से बीजेपी को हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला, तबसे सरकार ने फरीदाबाद को दोबारा व्यापार और इंडस्ट्री के नाते आगे ले जाने का काम शुरू किया है। बदरपुर-फरीदाबाद मैट्रो लिंक के शुरू होने से फरीदाबाद में आर्थिक गतिविधियों व व्यापार को नई दिशा मिली है। देश-विदेश की नई-नई कम्पनियां यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो रही हैं। यह मैट्रो लिंक फरीदाबाद के औद्योगिक विकास में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक हमारी सरकार ने फरीदाबाद के केवल एन.आई.टी. क्षेत्र में ही 640 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में 272.42 करोड़ रुपये के काम हुए और वो भी ठीक नहीं हुए। स्पष्ट है कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले डबल से भी ज्यादा काम करवाए है और अब हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार तीव्र गति के साथ विकास को और आगे बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा चुनावों के दौरान घोषित किए अपने 217 संकल्पों में से 19 संकल्पों को तो 100 दिन के अंदर अंदर ही पूरा कर दिया और यही नहीं 90 संकल्पों को इसी साल पूरा करेंगे। इन पर हम तेज गति से काम कर रहे है।

*मुख्यमंत्री ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्रवासियों की लंबे समय से शुद्ध पेयजल की मांग को किया पूरा – कृष्ण पाल गुर्जर*

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज एफएमडीए की बैठक में फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्रवासियों की लंबे समय से शुद्ध पेयजल की मांग को पूरा करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कुल 525 करोड रुपए की राशि मंजूर की है, उसमें से 253 करोड़ रुपए पेयजल, सीवरेज परियोजनाओं के लिए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार से आने वाले श्री नायब सिंह सैनी आज हरियाणा की बागडोर संभाल रहे हैं और अंत्योदय के सपने को लेकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक मजबूत और सुरक्षित हरियाणा के सपने को साकार करने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध रही है। जैसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र ने इस देश में गंगा को निर्मल और स्वच्छ किया है, वैसे ही हरियाणा की राजनीति को अगर किसी ने स्वच्छ और निर्मल किया है वो श्री नायब सिंह सैनी है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बिना पर्ची – खर्ची के रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा एक हरियाणवी एक तथा सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जब कांग्रेस के नेताओं ने नौजवानों की नौकरी को चुनाव आयोग में कंप्लेंट करके रुकवा दिया था, उस समय श्री नायब सिंह सैनी ने वादा किया था कि जिस दिन शपथ लूंगा, पहली कलम से उन नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने का काम करूंगा। उन्होंने वो वायदा निभाकर भी दिखाया।

*कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विकास परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार*

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने जन आभार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद के विकास के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज करोड़ों रुपये का बजट देकर फरीदाबाद के विकास को गति देने का काम किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से एनआइटी के विकास के लिए सभी मांगों को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रदेश के राज्यमंत्री श्री राजेश नागर ने कहा मुख्यमंत्री के फ़रीदाबाद आगमन पर स्वागत करते हुए कहा की प्रदेश के मुखिया श्री नायब सिंह सैनी का दिल और कार्यकाल के दरवाज़े हरियाणा की जनता के लिए सदेव खुले रहते है।

विधायक श्री सतीश फ़ागना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि जनसेवा की जीवंत मिसाल है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हों और दृष्टि साफ हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज हरियाणा नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को न सिर्फ अपनाया बल्कि जमीन पर उतारा भी है और ये जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस मौके पर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

इस अवसर पर विधायक श्री मूलचंद शर्मा और श्री धनेश अधलखा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com