Faridabad NCR
विकास के झूठे वायदे करके लोगों को गुमराह कर गए मुख्यमंत्री सैनी : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने इस्माईलपुर में आयोजित हुुई भाजपा की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की इस रैली में मात्र चंद लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि अब लोगों का भाजपा से मोहभंग होने लगा है क्योंकि पिछले दस सालों के दौरान भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार तिगांव का विकास करवाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है, कालोनी हो, सेक्टर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हर जगह समस्याएं ही समस्याएं व्याप्त है, जिसके चलते लोग अब भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होने लगे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जिन सडक़ों से होकर रैली स्थल तक पहुंचे, उन सडक़ों की हालत भी बद से बदत्तर है, लेकिन रैली के माध्यम से उन्होंने इन बदहाल सडक़ों का कोई जिक्र तक नहीं लिया और केवल और केवल विकास के झूठे वायदे करके लोगों को गुमराह करके चले गए, लेकिन तिगांव की जनता अब भाजपाईयों के झूठे बहकावों में कतई आने वाली नहीं है और वोट की चोट से भाजपा को सत्ताविहिन करने के लिए लामबंद हो गई है। श्री नागर ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत गांव मंझावली, ताजपुर, टिकावली, पलवली कालोनी, दीपावली कालोनी, सूर्या विहार आदि में जनसंपर्क करके लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। इस दौरान जगह-जगह आयोजित सभाओं में ललित नागर का लोगों ने फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि तिगांव के इस सम्मान की लड़ाई में छत्तीस बिरादरी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है। लोगों से मिले स्नेह रुपी आर्शीवाद से गद्गद् ललित नागर ने कहा कि जो प्यार व आर्शीवाद क्षेत्र की जनता उन्हें दे रही है, उसके लिए वह सदैव उनकी ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह बिना किसी स्वार्थ के बीस सालों से इस क्षेत्र की लायक बेटे की तरह सेवा कर रहे है, यहां की हर गली-हर गांव की समस्या से वह भली भांति परिचित है, अगर आपने अवसर दिया तो इस क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।