Connect with us

Faridabad NCR

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 30 नवंबर को फतेहपुर बिल्लोच गांव से करेंगे विकसित भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 30 नवंबर को फतेहपुर बिल्लोच गांव से विकसित भारत यात्रा-जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार कोगांव फतेहपुर बिल्लोच का दौरा किया और विकसित भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में आगामी 30 नवंबर से विकसित भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गांव फतेहपुर बिल्लोच में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा।

डीसी विक्रम सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर जिला के सभी नोडल तथा फील्ड अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए फरीदाबाद में 26 जनवरी-2024 तक केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में योजनाओं, परियोजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। उन्होनें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी न रहें। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं को माई भारत वालंटियर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वैन में प्रचार सामग्री मौजूद रहेगी जोकि आमजन में वितरित की जाएगी। जिससे की आमजन को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाए। इसके साथ ही यात्रा का ठहराव जिन-जिन स्थानों पर होगा वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा युवाओं को यात्रा से जोड़ने के लिए विकसित भारत की थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाए। जिला के विभिन्न विद्यालयों तथा कॉलेजों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की थीम पर सेमिनार आयोजित किए जाए। जिस गांव या शहरी क्षेत्र में यह वाहन जाएगा उस स्थान पर क्रिड का हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लाभकारी योजनाओं के लिए कैम्प लगाए जाएंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने प्रशासन के अधिकारीयों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य करें जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को इस यात्रा का लाभ मिलना सुनिश्चित हो पाए। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा इस यात्रा मॉनिटरिंग की जा रही है। केन्द्र सरकार की विभिन्न स्कीमें और हरियाणा सरकार की सभी स्कीमों को इस अभियान में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि आमजन के लिए परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान/ चिरायु कार्ड, पेंशन आदि से संबंधी जो कार्य है या किसी प्रकार की त्रुटियां है, उनको ठीक करने के लिए भी डेस्क लगाए जाएँ। जिससे जिलावासियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली व मौजूदा ग्रामवासियों की समस्याओं को सुन उनका जल्द से जल्द निदान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम हरिराम, तहसीलदार भूमिका लांबा, एसीपी राजेश, सरपंच श्रीमती सरोज कुमार सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com