Faridabad NCR
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने शिविर की सराहना की

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-46 और धु्रविका मेडिकेयर सेंटर व एसएसबी हार्ट एण्ड मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन सेक्टर-46 में किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृपालष्ण गुर्जर और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली मौजूद थे। इसके अलावा आरडब्लूएक्टर-46 प्रधान राजसिंह बैंसला, मसलाचिव आर. पंत के पंत, उपप्रधान धर्म खरटाना, लालबीटी शर्मा, ए पाल एल, आर गुगलानी, केके भटनागर, जगदीप शरण भी मौजूद थे। शिविर में एसएसबी हार्ट एण्ड मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों में डॉ. सुरेन्द्र कुमार मीना कंसल्टेंट मेडिसिन एसएसबी अस्पताल, डॉ अजय बेलिया कार्डियो, डॉ. रोहित मुखर्जी चेस्ट फिजिशियन, डॉ. शैलेन्द्र ऑर्थोडॉ, नीति श्री गायनी व डॉ अनुपमा फिजियो की टीम ने हृदय रोग, छाती रोग, स्वांस रोग, स्त्री रोग और हड्डी रोग एवं जोड़ रोग की जांच की। कृष्ण गुर्जर अवसर पर इस कृष्ण गुर्जर ने कहा कि एक छत के नीचे सभी स्वास्थय सम्बन्धी सुविधाएं और वो भी शामिल सुविधाएं देना। बिल्कुल नि:शुल्क वाकई में सराहनीय कार्य है। में प्रधान राजसिंह बैंसला और डाक्टरों की टीम को बधाई देता हूं जिन्होनें सेक्टरवासियों की सहूलियत के लिए इस शिविर को लगाया जाता है। राजीव जेटली ने कहा कि आरडब्लूए और सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय पर लगाए जाने वाले इस प्रकार के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होते हैं। जो व्यक्ति अपने शरीर के प्रति जागरूक नहीं होता है उसे बिमारियों का सामना करना पड़ता है। प्रधान राजसिंह ने कहा कि बैंज ने हमेशा बड़े बुर्जों ने उन्हें परोपकार करने की ही तरह ही परोपकार किया। प्रेरणा दी गई है और उनके आर्शीवाद का ही नतीजा है कि वे समय पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने में अपना सहयोग देते रहते हैं ताकि लोगों की मदद हो सके। उन्होनें कहा कि जो लोग ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं उनके लिए यह स्वास्थ्य जांच शिविर वरदान साबित हो रहा है। इस अवसर पर एसएसबी अस्पताल सेक्टरवासियो के लिए एक रियायती दरों को मेडिकल प्रीविलेज कार्ड भी जारी किया गया।