Faridabad NCR
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, भाजपा कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने बाबा बागेश्वर धाम का भगोला पर फूल मालाअंों से भव्य स्वागत किया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, राजन मुथरेजा जिला कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद, कुलदीप साहनी पार्षद, रनजोत सिंह सनी,राजदीप सिंह, विक्रांत भाटिया व सिख समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सनातन हिन्दु एकता पदयात्रा में बाबा बागेश्वर धाम का भगोला पर फूल मालाअंों से भव्य स्वागत किया। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में सिख संगत मौजूद रही। इस अवसर पर बाबा बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र शास्त्री जी को सिख संगत ने पगड़ी पहनकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर तरूण भड़ारी ने कहा कि बागेश्वर महाराज जी यह पदयात्रा सभी सनातनी प्रेमियों के लिए कर रहे हैं इसलिए सनातन पर अटूट आस्था रखने वाले लोग समय मिलते ही यात्रा से जुड़ जाते हैं। राजन मुथरेजा ने कहा कि इस पदयात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थन और इसमें उमड़ रही भीड़ इस बात का जीता जाता उदाहरण है कि लोग देशभक्त बनकर बाबा पर अपना अटूट विश्वास रख रहे है। इस मौके पर हरविंदर सिंह, बहादुर सिंह भाई रविन्द्र सिंह राणा,काला, रनजोत सिंह सनी, बलजीत सिंह सोढ़ी, सिद्धार्थ, अवतार सिंह, सुरदार रूपेंद्र सिंह, सरदार गुरनाम सिंह, सुरदार मुख्तार सिंह, सरदार अजय सिंह,कुलबीर सिंह,प्रितपाल सिंह,गुरुमीत बिंद्रा,राजू बेदी,तजिंदर सिंह,सरबजीत सिंह,अरविन्दर सिंह,जगतार सिंह,सुरिंदर सांगा,सुरजीत सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे।
