Faridabad NCR
भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में लामबंद हुई भड़ानपुरी (पाली) की सरदारी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के स्लोगन ‘हाथ बदलेगा हालात’ पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि जब 50 सालों तक देश में कांग्रेस का राज था, तब हालात नहीं बदले, अब ये लोग क्या हालात बदलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जो हरियाणा सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे, जिनके पास नगर निगम व बिजली विभाग था, वह अपने गांव (नवादा) और सैनिक कालोनी की सडक़ तक नहीं बनवा पाए, उस सडक़ को भी 15 करोड़ से भाजपा सरकार ने बनवाया है। बिजली मंत्री थे, तो बिजली आती कम थी, जाती ज्यादा थी। भला ऐसे लोग फरीदाबाद का क्या विकास करेंगे? यह लोग केवल स्लोगन बोल सकते है, जमीनी स्तर पर काम करना इनके बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जमीनी स्तर पर काम करके लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा सकती है, इसलिए इन स्लोगन बाजों को दरकिनार करके भाजपा के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। श्री गुर्जर आज एनआईटी क्षेत्र के रामतेल्या गांव पाली की भड़ानपुरी में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। पाली के बस अड्डे से श्री गुर्जर को 51 घोड़ों के साथ जुलूस के रुप में जनसभा स्थल तक खुली जीप में लाया गया, जहां जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई और ‘ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर लोगों ने पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस दौरान पाली गांव की मौजिज सरदारी ने श्री गुर्जर को सम्मान रुपी पगड़ी बांधी और ढोल नगाड़ों की थाप पर उन्हें खुला समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर जनसभा में पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री एवं कद्दावर गुर्जर नेता करतार सिंह भड़ाना ने मंच से अपने भतीजे भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल के लिए झोली फैलाकर वोट मांगे और भड़ानपुरी के लोगों से अपील की कि यह चुनाव देश की एकता और फरीदाबाद के विकास का चुनाव है इसलिए जब चार जून को भड़ानपुरी की ईवीएम मशीनें खुले तो यहां से कृष्णपाल गुर्जर भारी मतों से जीतने चाहिए और जहां तक उनके गांव की जलनिकासी की समस्या है तो वह कृष्णपाल से अपील करते है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले वह इस समस्या का समाधान करवा दें, जिस पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह दुनिया की कोई भी बात टाल सकते है, लेकिन चाचा करतार की नहीं, वह विश्वास दिलाते है कि वह गांव की जलनिकासी की समस्या का जड़मूल से समाधान करवाएंगे। इस अवसर पर जनसभा में मौजूद विधायक राजेश नागर, भाजपा नेता चौ. धर्मबीर भड़ाना, नगेंद्र भड़ाना, पूर्व विधायक अतर सिंह ने अपने-अपने संबोधनों में कृष्णपाल गुर्जर को विकास पुरुष की संज्ञा लेते हुए कहा कि उन्होने अपने सांसद कार्यकाल में जिले की सभी नौ विधानसभाओं में समान विकास करवाया है और इसी विकास की बदौलत वह तीसरी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने का गौरव हासिल करेंगे। उन्होंने श्री गुर्जर को विश्वास दिलाया कि गांव पाली के साथ-साथ समूचे एनआईटी क्षेत्र से वह पिछली बार से भी ज्यादा मतों से विजयी होकर नया कीर्तिमान रचेंगे। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत गांव पाखल से की। इसके बाद गांव फतेहपुर तगां में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर श्री गुर्जर को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए उन्हें विजयी बनाने का ऐलान किया। इसी प्रकार नेकपुर चौपाल, भाजपा नेता यशवीर डागर द्वारा संजय कालोनी कम्युनिटी सेंटर में, ठाकुर वेदन सिंह द्वारा सोहना रोड स्थित सरोज वाटिका में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, आजाद भड़ाना, मनोज भड़ाना, बैजू ठाकुर, सतीश फागना, संदीप चपराना, राकेश धुन्ना, गिर्राज भड़ाना, मेहरचंद हरसाना, बीर सिंह नैन, सुरेंद्र अग्रवाल, बलवीर भड़ाना, सतबीर भड़ाना, दयानंद भड़ाना, प्रताप नागर, जगत भड़ाना, रामबीर चेयरमैन, संदीप भड़ाना, अमन भड़ाना, श्यामबीर भड़ाना, विनोद भड़ाना, हंसराज दायमा, धनेश भड़ाना, सुनील ग्रोवर, तेजविंद्र सिंह बिट्टू, सुभाष बघेल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।