Connect with us

Faridabad NCR

आगामी 10 दिसंबर तक जिला में बाल श्रम मुक्ति अभियान चलाया जाएगा: एडीसी आनंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा की अध्यक्षता आज शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में डिस्ट्रीक्ट टास्क फोर्स व बाउंडेड लेबर कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा ने जानकरी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा दिनांक 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक पूरे देश में चाइल्ड लेबर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। उन्होंने श्रम विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सीडब्ल्यूसी, फ़ूड एण्ड सप्लाई विभाग, एएचटीयू सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों को आदेश दिये कि 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक पूरे जिले में फैक्ट्रियों, होटलों, ढाबों, वर्कशॉपों, ईंट भट्ठे, क्रेशर जोन, मार्केटों में चाइल्ड लेबर रेस्क्यू अभियान चलायें तथा दोषी पाए जाने पर संस्थाओं के खिलाफ सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कानून अनुसार कार्यवाही करके रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजे। जिससे जिला फरीदाबाद को बाल श्रम से मुक्त करने का संकल्प पूरा किया जा सके।

उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रम से पीड़ित बच्चे जिनके जरूरी कागजात जैसे जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, दिव्यांगजन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड नहीं हैं, उनके काग़जात बनाकर उन्हें उपलब्ध कराने में उनका सहयोग करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com