Faridabad NCR
बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कर रही है मंच प्रदान: एडीसी अपराजिता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 अक्टूबर। जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा आज बुधवार को जिला स्तरीय “बाल महोत्सव 2022” की पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने रिबन काट कर दीप प्रज्वलित करके बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं का समापन किया।
एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा एवं पर्सनल्टी की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतियोगितयों का आयोजन कर रही है। जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार के साथ साथ नया संचार उत्पन्न होगा। बच्चे देश का भविष्य होते हैं और इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा एवं पर्सनल्टी डवलपमेंट की भावना पैदा होती है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता के कुशल नेतृत्व में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा पांच दिवसीय आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का एसएल खत्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
एसएल खत्री ने बताया कि जोनल स्तरीय प्रतियोगिताएं आगामी 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच पलवल में आयोजित होंगी। जिसमें 27 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे समूह नृत्य, एकल नृत्य और 28 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे एकल गान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और एकल नृत्य क्लासिक तथा 29 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे देश भक्ति समूह गान की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगितयों के स्थान और दिनांक के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला भर के लगभग 57 सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। आज की प्रतियोगिताओ में एकल नृत्य क्लासिक, रंगोली, थाली पूजन, कलश सजावट, दिया/कैंडल डेकोरेशन, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताओं में लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी आर्ट की प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल की भूमिका वीरभान प्रिंसिपल आई टीआई, सुखबीर सिंह दहिया फाइन आर्ट, श्री शाहिद फाइन आर्ट, श्रीमति अंजू तनेजा, पवन कुमार, संजय मिश्रा, श्रीमती मोनिका, श्रीमती अंशुल, रूप किशोर, मनोज शास्त्री, देवेंद्र गौड़ ने निभाई।
आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन उदय चंद लेखाकार एवं श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती अंजू यादव ने किया। आज के कार्यक्रम में श्री अशोक टुटेजा आजीवन सदस्य बाल कल्याण परिषद के साथ साथ बाल भवन स्टाफ में श्रीमति मीनू शर्मा, श्री सुमित शर्मा, श्री मांगेराम, श्रीमती राधा लखानी, श्री अरुण, श्री हरजीत कौर, श्रीमति सुनीता देवी, श्रीमति मोनिका, श्री नाथूराम, श्री भगवान सिंह आदि उपस्थिति रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-
सोलो डांस क्लासिक ग्रुप कार्ड में ग्रुप सेकेंड में पलक अरोड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 प्रथम रही, सोलो डांस क्लासिक ग्रुप थर्ड में सुहानी जैन एमवीएन अरावली हिल्स सेक्टर-43 प्रथम रही तथा सोलो डांस क्लासिक ग्रुप फोर्थ मैं रिया शर्मा डीएवी स्कूल सेक्टर-14 प्रथम रही।