Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित रंगमंच ऑनलाइन प्रतियोगिता दिनांक 8 मार्च 2020 से 15 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थी जिसमें जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर स्थान प्राप्त किए उन बच्चों को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिला। जिसमें जिला नूंह की जश्नीत मलिक ने फैंसी ड्रेस आयु वर्ग 3 से 5 वर्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसकी पुरस्कार राशि रु 3100 हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा प्राप्त हुई उसी कड़ी में आज दिनांक 26 -3- 2021 को जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री धीरेंद्र खडगटा जी ने जश्नीत मलिक को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और इस तरह के होनहार बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण परिषद नूंह कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जो मंच प्रदान किया वह सराहनीय रहा साथ ही उपायुक्त महोदय ने जश्नीत मलिक पुत्री मोहित मलिक को राशि ₹3100 का चेक देकर प्रदान किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री कमलेश शास्त्री व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।