Faridabad NCR
बालिका सम्मान समारोह में 20 स्कूलों के बच्चों को उपलब्धियों के लिए किया सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 मार्च। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 5 में बुधवार को बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के 20 अलग-अलग स्कूलों से कला, संगीत, खेल व शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतरीन कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने कहा कि बेटियां आज बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। आज हमारी बेटियों पर हमें गर्व हैं और वह लगातार सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के सम्मान समारोह काफी आवश्यक हैं। उन्होंने यहां मौजूद बेटियों से आवाहन किया कि वह इस सम्मान के प्राप्त होने के पश्चात और अधिक मेहनत कर सफलता की बुलंदियों को छुएं। कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर के की गयी। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना और योगासन की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया। ब्रज नट मंडली द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर नृत्य व नुकड नाटक प्रस्तुत किया गया। फऱीदाबाद के 20 स्कूलों से आए बच्चों को उनके कला, संगीत, खेल, शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर चयनित करके उनको मेडल व 500 रुपये नगद इनाम दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक स्कूल को 2000 रुपये का चैक कार्यक्रम संचालन के लिए दिया गया। इस अवसर पर सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना महिला और बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनिता शर्मा, जिला समन्वयक पोषण अभियान गीतिका बवेजा, अनीता गाबा, विद्यालय के प्रधानाचार्य करन पाल भी मौजूद थे।