Faridabad NCR
एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सी.बी.एस.ई दसवीं में लहराया परचम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज घोषित हुए.सी.बी.एस.ई दसवीं के परीक्षा पररणाम में एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर- 88, ग्रेटर फरीदाबाद के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की छात्रा चारू गर्ग ने 98.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं देवांशीका शर्मा ने 98.6% और एकता चौहान ने 98.4% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्ववितीय और ततृीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की छात्रा चारु गर्ग ने हिंदी में 100% और आई.सी.टी व सामाजिक विज्ञान में 99%, देवांशीका शर्मा ने अंग्रेजी और हिंदी में 100%, एकता चौहान ने गणित और विज्ञान में 100% व आई.सी.टी में 99% और ऋषिता चक्रवती ने विज्ञान में 100%, अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस वर्ष सी.बी.एस.ई द्वारा दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस कारण अधिक दवाब होने के बावजूद बच्चों ने अपनी मेहनत से सफलता के इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। अभिभावकों और शिक्षकों से मिले सहयोग के लिए विद्यालय सभी को साधुवाद देता है। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनय गोयल, शिक्षाविद और परामर्शदाता श्री सी.एल गोयल, प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा मिश्रा, मैनेजर श्री तेजप्रकाश पांडेय ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।