Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :16 अगस्त आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित माननीय अटल बिहारी वाजपई जी की पुणयतिथि के उपलक्ष में रविवार को स्पार्टन बॉक्सिंग क्लब चंदावली में बच्चों की दौड़ कराई गई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग संघ फरीदाबाद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लडक़े और लड़कियों की क्रॉस कंट्री 12 किमी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर संजय, दूसरे स्थान पर सुमित शर्मा, तीसरे स्थान पर प्रशांत व लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नितिशा कुमारी, दूसरे स्थान पर प्रिया व तीसरे स्थान पर पूजा शर्मा आई। प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी प्रतियोगियों को डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग संघ फरीदाबाद के प्रधान सुखवीर शर्मा मलेरना ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के आरंभ से पूर्व आदरणीय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया एवं उसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग संघ फरीदाबाद के सचिव उमाशंकर शर्मा, कैशियर मनोज जिंदल, टीटू शर्मा, तारीफ चहल, राजेन्द्र चहल, विनय मिश्रा, एडवोकेट राजेश शर्मा, दर्शन शर्मा, रामगोपाल शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।