Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मई। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेज, संस्थान सभी लगभग बंद है। ऐसे में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की व्यवस्था करने हेतु आ रही समस्या का समाधान करने के लिये रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, सीएमओ डॉ रणदीप पूनिया, सीनियर मेडिकल ऑफिसर बीके ब्लड बैंक डॉक्टर विकास शर्मा और महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर समाजसेवी अरोड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर मैं 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एनआईटी दो भगत वासुराम लखानी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में महावीर इंटरनेशनल यूथ सेंटर, सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद और मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा सहयोग दिया गया। कैंप मैं आयोजक समाजसेवी उमेश अरोड़ा ने भी आज अपना 68 वा रक्तदान किया। इस दौरान विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि फरीदाबाद में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति या संस्था लगभग 10 से 15 या 20 यूनिट का कैंप अपने स्थान पर लगाना चाहे उसके लिए दो बसों का इंतजाम किया गया है। जहां भी चाहे वह बस खड़ी करके रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सकता है। इस प्रकार श्रृंखलाबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थानों पर फरीदाबाद प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और रक्त की कमी को दूर किया जा रहा है। जिसमें रोटरी ब्लड बैंक का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया आज का कैंप उनके अपने साथी समाज सेवी आशीष मंगला जो कि कई सालो से समाज सेवा में अग्रसर थे और विशेषकर कोरोना काल में पहले दिन से पूरे लॉक डाउन में वो रेड क्रॉस और अन्य कई संस्थाओ के साथ सेवा दे रहे थे परन्तु कोरोना की दूसरी लहर मे कोरोना की चपेट में आ गए उनकी याद में लगाया गया है।