Faridabad NCR
जिला में 13 अक्टूबर से शुरू होंगे बाल दिवस के कार्यक्रम
Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09अक्तूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण जयंती वर्ष मनाते हुए बाल महोत्सव – 2021 का आयोजन कर रही है। नूंह जिला में यह महोत्सव 13 अक्टूबर से शुरू होगा। महोत्सव के तहत सभी प्रतियोगतायें सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूह में आयोजित की जाएंगी। महोत्सव को व्यापक रूप देने के लिए जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा भेजी जा चुकी है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया गया। डी सी ने कहा चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में यह कार्यक्रम बच्चों में जो प्रतिभा है उसको निखारने का काम करेगा।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन होने वाली प्रतियोगिता में कोई कमी न रहे।
ज़िला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि
उपरोक्त कार्यक्रम के लिए चार आयु वर्ग बनाये गए हैं। कक्षा पाचवी तक प्रथम वर्ग, कक्षा छठी से आठवी द्वितीय वर्ग,कक्षा नोवीं से दसवी तक तृतीय वर्ग व कक्षा ग्यारहवी से बारहवी तक चतुर्थ वर्ग। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को प्रथम वर्ग की गतिविधियां जैसे कि एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, कार्डमेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग व फैंसी ड्रेस आदि।
14 अक्टूबर को द्वितीय वर्ग की गतिविधियां जैसे कि दीया मोमबती सजावट, स्केचिंग ऑन दा स्पोट, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग आदि।
16 अक्टूबर को तृतीय वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट, फैंसी ड्रेस, भाषण प्रतियोगता, फन गेम, थाली पूजन/ कलश सजावट, एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 17अक्टूबर को चतुर्थ वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट,एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर, भाषण प्रतियोगता, सुलेख प्रतियोगता, थाली पूजन/ कलश सजावट रंगोली व क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा।
कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर नूह जिला के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के बारे मे कोई जानकारी चाहिए तो ज़िला बाल कल्याण अधिकारी से 828517000 ले सकते है