Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 नंवबर। बाल दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है यह दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है जो कि आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाते हैं। नेहरू जी का बच्चों के प्रति अगाध स्नेह था। उन्होंने बच्चों के साथ अपने इतना ज्यादा जोड लिया कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से जानते थे। बाल दिवस हमें बच्चों के महत्व के बारे में याद दिलाता है क्योंकि बच्चे ही हमारे देश के भावी नागरिक है। 14 नवंबर का दिन बच्चों को समर्पित होता है। बच्चें राष्टï्रीय अमूल्य धरोहर है। मैं अति प्रसन्न हूं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के लिए शानदार सेवा प्रदान कर रही है। परिषद बाल भवनों एवं लघु बाल भवनों के द्वारा 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक एवं स्वास्थ्य वर्धक गतिविधियां चलाई रही है। जिनमें कंप्यूटर केंद्र, क्राफ्ट केंद्र, शिशु पालन केन्द्र, बाल पुस्तकालय, मॉडल डे केयर केन्द्र, प्रतिभा खोज कार्यक्रम आदि शामिल है। परिषद बालगृहों के माध्यम से अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को आवासीय सेवाएं प्रदान कर रही है। इसकेअलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम जिसमें दत्तक ग्रहण, स्पेशल एडॉप्शन कार्यक्रम, प्रारंभिक कक्षाएं, तथा स्पेशल बच्चों के लिए प्रयास स्कूल नशा मुक्ति केंद्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र, स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के साथ-साथ गरीब बच्चों के लिए ओपन शेल्टर होम भी चला रही है। मुझे यह जानकार अति हर्ष हुआ कि परिषद गरीब एवं जरुरत मंद बच्चों के लिए कोचिंग एवं मार्गदर्शक कक्षाएं भी चला रही है। मैं बच्चों को शुभकामनाएं देता हूं और उज्जवल भविष्य की शुभ कामना करता हूं। साथ जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के अध्यक्ष एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बाल दिवस पर जिले के सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।