Faridabad NCR
भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में चीनी सरकार का फूका पुतला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : चीनी सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में आज भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जैजू ठाकुर के नेतृत्व में युवाओं ने चीनी सरकार का पुतला फूका। पुतला दहन से पूर्व युवाओं ने भारत माता की जय के जयकारें लगाते हुए पुतले को जुते-चप्पलों और झाडू से पीटा। इस अवसर पर जैजू ठाकुर ने कहा कि चीन की यह नापाक हरकत उसे ले डूबेगी। उन्होनें कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरे देश को भरोसा क्योकि उन्होनें कभी भुकना नहीं सीखा अपितु झुकाना सीखा है। जैजू ठाकुर ने चीनी सैनिकों की गोली का जवाब भारत तोपों से देगा और चीन की कुटिल चालों का अब उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि आज हर भारतीय को यह प्रण करना है कि वो चीनी सामाना का बहिष्कार करेगें जिससे कि उसे अर्थिक रूप से तोड़ा जा सके ताकि वो दोबारा ऐसी कोई ऐसी हिमाकत करने की हिम्मत ना कर सके। इस मौके पर युवा भाजपा नेता बिजेन्द्र सिंह, ऋषि गुप्ता, खलिन्द्र शर्मा, डॉ.पवांर, श्रीचन्द गौतम, भीम ठाकुर, मुलचन्द ठाकुर, डॉ.गोला, विरेन्द्र चौधरी, चौ.लिखीराम, रोहित तिवारी, सूरजभान प्रधान मौजूद थे।