Faridabad NCR
सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद ने आईएएस यशपाल यादव और जितेंद्र दहिया को उत्कृष्ठ सम्मान से नवाजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : लोगों की जरूरतों के अनुसार ही सरकार एवं प्रशासन की प्राथमिकताएं तय होती हैं। समय अनुसार लोगों की जरूरतों में बदलाव होते हैं, उसी के अनुसार प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली तय करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करता है। यह कहना है नगर निगम के नए आयुक्त जितेंद्र दहिया का। श्री दहिया ने यह विचार सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। सिटी प्रेस क्लब ने जिला उपायुक्त एवं तत्कालीन निगम आयुक्त यशपाल यादव एवं नए निगमायुक्त जितेंद्र दहिया के सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया था। गोल्फ क्लब में आयोजित इस समारोह में काफी अधिक संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने श्री दहिया और श्री यादव को फूलों के बुक्के देकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब द्वारा दोनों आईएएस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर उत्कृष्ठ सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान बिजेंद्र बसंल ने की । क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा, महासचिव संजय कपूर, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रितपाल माटा, उपाध्यक्ष दीपक गौतम सहित सभी पत्रकार सदस्यों ने इन अधिकारियों का स्वागत किया। मंच संचालन का दायित्व क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील भाटिया ने संभाला। इस मौके पर फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र चौधरी को लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फरीदाबाद से रोहतक में उपायुक्त के पद पर तबादला होकर गए यशपाल यादव ने सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह को लेकर सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह कई सालों से फरीदाबाद में विभिन्न पदों पर नियुक्त रहे हैं। इसके अलावा वह कई अन्य शहरों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, मगर जैसा भाईचार, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं सामाजिकता उन्होंने फरीदाबाद में देखी है, वह किसी अन्य शहर में नजर नहीं आई। फरीदाबाद के लोग हर नेक काम में बढ़ चढक़र आगे रहते हैं। कोरोना काल में उन्होंने लोगों में अदभुत सेवा भाव देखा है। एक दूसरे की मदद का जज्बा उनमें कूट कूटकर भरा है। वह फरीदाबाद के लोगों को हमेशा अपने दिल में रखेंगे।
वहीं नगर निगम के आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए आईएएस अधिकारी जितेंद्र दहिया ने कहा कि यशपाल यादव ने अपनी क्षमता से निगम में कई शानदार काम किए हैं। पूरी व्यवस्था को उन्होंने बेहतर तरीके से संभाला है। वह अपने स्तर पर कोशिश करेंगे कि जो काम श्री यादव द्वारा आंरभ किए गए हैं, वह उन्हें सफलता पूर्वक आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने आए हुए दोनों आईएएस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर अपने नजरिए से प्रकाश डाला और उनके कामों की जमकर तारीफ की।