Faridabad NCR
शहरवासियों ने आर के चिलाना को सरप्राइस 47वीं शादी के सालगिरह की दी बधाई
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी और टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आर के चिलाना जी की 47वीं शादी की सालगिरह के अवसर पर शहरवासी उन्हें और उनकी धर्मपत्नी संगीता चिलाना को बधाई दे रहे है। उससे पहले सुबह के समय वरिष्ठ लायन लीडर्स और अन्य दोस्तों ने मिलकर उन्हें सालगिरह की बधाई दी। सेंट्रल पार्क, सेक्टर-15, में एकत्रित हुए शहर के गणमान्य लोगों में लायन सतीश परनामी, आरके गोयल, जीके गुप्ता, विष्णु गोयल, संजीव गर्ग, वीके अवस्थी, विजय गुप्ता, एसके विज, ऋषि गुप्ता, बीएस कालीरमण, ब्रिज गुप्ता, मनोज अग्रवाल सहित कई लोगों ने उन्हें सरप्राइस बुके देकर और केक कटवाकर उन्हें बधाई दी। इस खुशनुमा वातावरण के दौरान शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा मॉर्निंग वाक के दौरान ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। आरके चिलाना ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा की फरीदाबाद के लोग बहुत अच्छे है जो यहां आता है एक बार फिर यहीं का होकर रह जाता है। उन्होंने प्रभु का धन्यवाद किया जिनकी बदौलत उन्हें अच्छे लोग मिलते चले गए और जीवन का करवा और समाजसेवा बढ़ते चली गई। आर के चिलाना और उनकी धर्मपत्नी संगीता चिलाना ने सभी संत निरंकारी समाज का भी तहे दिल से धन्यवाद किया है।