Faridabad NCR
शहर के प्रमुख न्यूरोलॉजी डॉक्टर रोहित गुप्ता बोले! बजट से हेल्थ सेक्टर को मिलेगी रफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। बजट आने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल के चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए की गई घोषणाओं से लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा की नए नर्सिंग कॉलेज खोलने से बच्चों को कम खर्च पर घर के नजदीक अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। फार्मा सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा देना बेहतर कदम है।
न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि देश को एनीमिया मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ नए नर्सिंग कॉलेज और अनुसंधान केंद्रों को लेकर घोषणा सरकार का सराहनीय कदम है। फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान के लिए नए कार्यक्रम तैयार करने के साथ अनुसंधान में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सार्वजनिक और निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा अनुसंधान के लिए आईसीएमआर की चुनिंदा प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे स्वस्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार होगा। इसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा।