Faridabad NCR
सीजेएम सुकिर्ती ने किया ओल्डेज होम का औचक निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :20 अगस्त। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के दिशा निर्देश अनुसार आज शनिवार को श्रीमती सुकीर्ति गोयल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल ने ताऊ देवीलाल ओल्ड एज होम का दौरा कर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आश्रम में कुल 65 बुजुर्ग पाए गए। जिनमें 23 महिलाएं 42 बुजुर्ग थे।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने वहां रह रहे हर एक बुजुर्ग से रूबरू होते हुए उनका हालचाल खानपान व सेहत के बारे में जानकारी ली।
सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने ओल्ड एज होम के निरीक्षण के दौरान वहां की सफाई व्यवस्था, खानपान आदि के बारे में बारीक़ी से जानकारी ली। इस अवसर पर ताऊ देवी लाल ओल्ड एज होम के मैनेजर कृष्ण लाल बजाज ने कहा कि यहां पर जो बुजुर्ग रह रहे हैं। इनको बुढ़ापा पेंशन भी मिल रही है। उनके सीनियर सिटीजन कार्ड भी बने हुए हैं।
इस अवसर पर ही हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जॉर्ज अगस्तीन मसीह जज पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ ने जिला रेवाड़ी एडीआर सेंटर के उद्घाटन के समय एजिंग विद डिग्निटी स्कीम जोकि सीनियर सिटीजन के लिए है का प्रक्षेपण किया व हरियाणा की सभी जिलों के वृद्ध आश्रमों को प्रक्षेपण के समय ऑनलाइन जोड़ा गया। ताकि आश्रमों में रह रहे बुजुर्गों को इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी हो सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य सबको मिले अधिकार व सम्मान यही है। उनके साथ पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता अर्चना गोयल उपस्थित रहे।