Faridabad NCR
बल्लभगढ़ में सिही गेट रोड नाले की सफाई का कार्य शुरू, सेक्टर तीन में सीवर सफाई का कार्य जल्द होगा पूरा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 जनवरी। नगर निगम द्वारा शहरवासीयों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता का माहौल देने का कार्य तीव्र गति के साथ चला हुआ है।बल्लभगढ़ सेक्टर तीन में सीवर लाइन की सफाई और नालों की सफाई का कार्य जारी है।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास में दिशा निर्देशों पर बल्लभगढ़ में एक्सएइन ओ पी कर्दम की देखरेख में यह कार्य चला हुआ है,निगम के जेई करण रावत ने बताया की सीही गेट रोड के नाले की सफाई कराई गई है वही सेक्टर तीन मार्किट रोड पर सुपर सोकर मशीन से सीवर लाइन में आ रही दिक्कत को दूर किया गया है । उनका कहना है कि कुछ बड़ी लाइन पर एफएमडीए द्वारा सीवरेज सफ़ाई का कार्य चला हुआ है जैसे ही ये कार्य पूरा हो जाएगा स्थानीय निवासियों की सीवरेज की समस्या समाप्त हो जाएगी।