Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डॉ. एम.के गुप्ता (प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय) फरीदाबाद के सानिध्य में चल रहे एनएसएस ईकाई के सात दिवसीय शिविर का चौथा दिन पूरी ऊर्जा के साथ शुरू किया गया। स्वयंसेवकों ने प्रातः 5:00 बजे उठकर सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के दौरान सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सफल योगदान से पूरे परिसर को साफ किया। आज पहले कार्यक्रम के लिए मुख्य वक्ता श्री प्रवीण त्यागी, गोधूलि गोधाम समिति गौशाला, ग्राम सोतई से आमंत्रित किया गया।उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ अपने ज्ञान को सांझा करते हुए बताया कैसे गाय सभी पंचतत्वों के लिए सर्वथा उपयोगी है।साथ ही प्राकृतिक चीजों से बनाए हुए विभिन्न उपयोगी उत्पादों को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवको के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।इस प्रशिक्षण के लिए श्री प्रेम चंद गौर एवम श्रीमति गीता उपरीति (रेड क्रॉस सोसाइटी,फरीदाबाद) को निमंत्रित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चो को सिखाया गया की किस प्रकार दुर्घटना होने पर प्राथमिक सहायता दे कर जीवन की रक्षा की जा सकती है। इसी कड़ी में श्री मनमोहन दत्त जी को प्रेरक वक्ता के रूप मे बुलाया गया।उनके द्वारा बच्चो को जीवन मे सकारात्मक सोच का महत्व बताया गया।दिन के दुसरे पहर मे मैडम सीता डागर ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ जैसे नारा लेखन,पोस्टर बनाना, मंच संचालन आदि का सफल संयोजन किया। इसके पश्चात एनएसएस प्रभारी श्रीमति मोना एवम श्री गिरिराज ने स्वयंसेवकों के साथ अजरोंदा गांव मे स्थित बस्तियो का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा एकत्रित किए हुए पुराने कपड़े और खिलौने वहां मौजूद बच्चों में वितरित किए।साथ ही सभी के मनोरंजन हेतु विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियां की गई। इन सभी मस्तियों के दौरान गांव में लोगों के चेहरे की मुस्कान को देखकर सभी स्वयंसेवकों ने जीवन के असली आनंद को अनुभव किया और काफी भावुक भी हुए।