Faridabad NCR
जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का हुआ समापन समारोह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में जापानीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे त्रिमासिक जापानी लैंग्वेज प्रोग्राम का समापन समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रोग्राम ऑफिसर सोनू गुप्ता रहे। इस अवसर पर सोनू गुप्ता ने यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। उक्त कोर्स की लोकल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी गर्ग, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन विभाग ने बताया कि इस कोर्स से अब तक संस्थान की सैंकड़ों छात्राएं लाभान्वित हुई हैं। प्रधानाचार्या श्री मती मीनू वर्मा ने बताया कि इस कोर्स की बदौलत इस बार लगभग 75 से 80% छात्राओं का सिलेक्शन जापानी मल्टीनेशनल कंपनी योकोहामा इंडिया लिमिटेड में हुआ है जो कि संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर पदम सिंह ने बताया कि यह लैंग्वेज सीखने के बाद मल्टीनेशनल कंपनियां में रोजगार के बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर जैपनीज लैंग्वेज एक्सपर्ट अंबिका जैन, ओआई जैपनीज लैंग्वेज शालिनी, ओआई मैकेनिकल अमित अत्री, ओ आई कंप्यूटर त्रिलोक चंद, एच ओ डी आर्किटेक्चर रीना कपूर, एचओडी फैशन डिजाइन सोनिया, ओआई डीबीएम छवि डागर, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी पदम सिंह व अन्य मौजूद थे।