Faridabad NCR
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का समापन समारोह: उत्साह और प्रेरणा का संगम
Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप (28.12.2024 – 03.01.2025) का समापन समारोह प्रधानाचार्य सुशील कुमार कन्व जी की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विमल खंडेवाल (रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक एवं रेलवे बोर्ड एडवाइजरी कमेटी सदस्य) रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन से बच्चों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया और यह बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी खुद को कैसे मजबूत बनाए रखा जा सकता है।
समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। एनएसएस की छात्रा चांदनी ने कैंप के दौरान आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात, विमल खंडेवाल ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए और तीन सर्वश्रेष्ठ वालंटियर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया।
कार्यक्रम अधिकारी सीमा रानी और रुचि ठक्कर की देखरेख में यह समारोह न केवल सफल रहा, बल्कि सभी के लिए एक यादगार अनुभव भी बना। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका तनु राठी, फिजिक्स प्रवक्ता रिम्मी आदि मौजूद थे।
समारोह की विशेषताएं:
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक वक्तव्य
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सर्वश्रेष्ठ वालंटियर्स का सम्मान
प्रमाण पत्र वितरण
यह आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण की भावना विकसित करने का एक शानदार उदाहरण बना।