Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में सात- दिवसीय एन.एस.एस शिविर का समापन समारोह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में दिनांक 24.03.2021 से चल रहे सात- दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आज समापन हो गया। इस एन.एस.एस शिविर में वाॅलेनटिर्यस ने फस्र्ट एड ट्रेनिंग, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत फूड फॅार एनिमल्स, नो प्लास्टिक इत्यादि जैसी कई गतिविधियो में भाग लिया।
सात- दिवसीय शिविर में विभिन्न विषयों पर एक्सपर्टस ने जानकारियाँ दी व वाॅलेनटिर्यस को जागरूक कर समाज के काम आने के लिए प्रेरित किया।
आज समापन समारोह की मुख्य अतिथि डा. नीलम आर्या रही जो कि फरीदाबाद जिले की पशुपालन और डेयरी की उपनिर्देशिका है। डा. नीलम आर्या ने एन.एस.एस के वाॅलेनटिर्यस को सम्बोधित किया व इसी तरह अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. सविता भगत व काॅलेज की स्टाफ सेक्रेटरी डाॅ. विजयवन्ती भी इस समारोह के मौके पर मौजूद रही। इस एन. एस एस. शिविर के आयोजक श्रीमती अंजलि मनचंदा व डाॅ. जितेन्द्र ढुल रहे। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. सविता भगत ने सभी विद्यार्थियों एवं सभी स्टाफ को आर्शीवचन दिए व मुख्य अतिथि का सम्मान पूर्वक धन्यवाद किया।