Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने दिवाली की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी हैं। आफताब अहमद ने कहा कि दीपकों के इस त्यौहार पर सभी के जीवन में खुशी आए और तरक्की आए ऐसी उनकी दुआ है। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा इस दीवाली समाज में व्याप्त बुराईयों के अंधकार को अच्छाई के दीप से दूर करने का काम करें। सभी एक दूसरे से मिल जुलकर प्यार प्रेम से समाज में अपनी अपनी भूमिका का निर्वाहन करें।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी आपस में भाई भाई हैं, एक दूसरे के बिना सभी अधूरे हैं। मेवात में सभी धर्मों के लोगों के बीच जो प्यार प्रेम है वो काबिले तारीफ है।
वहीं कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद के अनुज चौधरी महताब अहमद ने भी दीवाली के अपने संदेश में कहा कि
उजाले का यह त्यौहार सभी के जीवन में नया उजाला लेकर आए और हमारा मेवात, प्रदेश व देश हमेशा
सुख, तरक्की व खुशहाली से ओत प्रोत रहे, ऐसी मेरी दुआ है।