Faridabad NCR
वाशिंगटन में आय़ोजित वार्षिक सम्मेलन नाफसा में मानव रचना से कर्नल गिरिश शर्मा बने भारतीय दल का हिस्सा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 08 जून। वाशिंगटन में हुए 75वें नाफसा वार्षिक सम्मेलन और एक्सपो में जिले के मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में योजना व समन्वय निदेशक और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र के कार्यकारी निदेशक कर्नल गिरीश कुमार शर्मा ने भी विचार रखे। 30 मई से दो जून तक आयोजित हुए इस अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में कर्नल गिरिश भारतीय प्रतिनिधि दल का हिस्सा रहे। इस सम्मेलन में 100 से ज्यादा देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों से शिक्षाविद् शामिल हुए थे, जिनमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रो.टीजी सीताराम के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल मंडल के 50 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया। एजुकेशन प्रमोशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (ईपीएसआई) की ओर से सम्मेलन में भारतीय पवेलियन लगाया गया था।
“समावेशी भविष्य को प्रेरित करें” थीम पर हुए कार्यक्रम में विश्वभर से आए शिक्षाविदों और जानकारों ने वतर्मान समस्याओं व समाधान पर विचार रखे। इस दौरान सामाजिक व आर्थिक न्याय स्थापित करने में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा की भूमिका, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा समुदाय में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य व कल्याण और शैक्षणिक व्यवधानों को कम करने के लिए वैश्विक कार्यक्रमों का संचालन व चुनौतियों का समाधान जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।