Faridabad NCR
नगर निगम प्रशासन द्वारा कालोनियों व स्लम बस्तियों को किया सेनीटाईज
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 मार्च। फरीदबाबाद नगर निगम प्रशासन शहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज बुद्धवार को भी पूरे जी-जान से जुटा रहा। निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन व निगमायुक्त डा. यश गर्ग के दिशा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों, कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया। निगम की टीमों के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़िया, टैकरों के द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर-17 मार्किट, सैनिक कालोनी वार्ड नं0 16, आदर्श कालोनी, गांधी कालोनी, सैक्टर-21 ए0बी0सी0डी0 पार्क, सैक्टर-16, वार्ड कार्यालय वार्ड नं0 11 व 12, नर्सरी बाग एन0एच0-5, एन0एच0-1 डी0-ब्लाॅक, 2डी डब्ल्यू होम, बसेलवा कालोनी गली नं0 1 से 4, सेक्टर-9 म0नं0 100 पाकेट, सैक्टर-18, राजीव कालोनी, 2एफ0-ब्लाॅक, मिल्हार्ड कालोनी फरीदाबाद, गांव बुढ़ेना, पुरानी चुंगी मैन रोड़, सेक्टर-19 मार्केट, सैक्टर-19 रिहायशी कालोनी, एन0एच0-5 ए0-ब्लाॅक, गांधी कालोनी, नंगला रोड़ वार्ड नं0 6, सुन्दर कालोनी वार्ड नं0 6, वार्ड नं0 4, वार्ड नं. 5, वार्ड नं0 15 व 17 क्षेत्र, विकास नगर, वजीरपुर, गांव झाड़सैंतली आदि क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं।