Faridabad NCR
बङी चौपाल की रंगारंग सांस्कृतिक संध्या सास्कृतिक कार्यक्रमों के पार्टनर अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों/नार्थ ईस्ट ईआईएफटी फैशन शो के नाम रही
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 फरवरी। मुख्य चौपाल पर शुक्रवार की शाम सास्कृतिक कार्यक्रमों की पार्टनर अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों/नार्थ ईस्ट एन ईआईएफटी फैशन शो के नाम रही। जहां पहनावे कल्चर की धूम मची। पर्यटकों को अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों/नार्थ ईस्ट के शिल्पकारों द्वारा अलग-अलग समुदायों द्वारा विभिन्न वेशभूषा के फैशन शो में प्रियंका टीपट वारी साडिज, आसाम साङी की मन मोहक अंदाज में खूब वाहवाही लूटने का काम किया। बङी चौपाल पर शुक्रवार की संध्या अष्ट लक्ष्मी प्रांतों/नार्थ ईस्ट ईआईएफटी फैशन शो की त्रिपुरा की माधूरी देव वर्मा की टीम रंगारंग फैशन शो प्रस्तुतियों के नाम रही।
उल्लेखनीय है कि गत 02 फरवरी से आगामी 18 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जा रहे 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में देश के विभिन्न राज्य और करीब 50 देश भागीदार बन रहे हैं। थीम स्टेट गुजरात तथा पार्टनर देश तंजानिया और नार्थ ईस्ट अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों के पार्टनर की छटा बिखेरी जा रही है। सास्कृतिक संध्या में अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों/नार्थ ईस्ट अलग-अलग समुदायों द्वारा अलग अलग वेशभूषा के फैशन के रंगारंग शो में अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड और त्रिपुरा सहित तमाम नार्थ ईस्ट के शिल्पकारों द्वारा फैशन शो का रंगारंग आगाज कर रहे थे, तो विभिन्न समुदायों द्वारा अलग-अलग झलक मिली तो दर्शकों की किलकारियों से चौपाल गूंज उठी। वहीं अष्ट लक्ष्मी प्रान्तों के द्वारा फैशन शो के रंगारंग आगाज में असम शिल्क साङीज ने महिलाओं के पहनावे के अलावा शादी-ब्याह में पुरूषों के फैशन की भी छटा बिखेरी। वहीं सूरजकुंड की वादियां जय श्री राम राम जी के नारों से गूंज उठी।