Connect with us

Faridabad NCR

चल कावड़ियाँ बोल बम्ब सड़क सुरक्षा सबको ज़रूरी : देवेंदर सिंह

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं फ़रीदाबाद पुलिस के निर्देशानुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान 22 जुलाई मंगलवार सुबह बीपीटीपी चौक फरीदाबाद मे चलाया गया
हरिद्वार से गंगा जल ला रहे भोले कावड़ियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया भोले कावडियाँ प्रशासन द्वारा निर्धारित लाईन में ही चलनें की हिदायत दी गई रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) वाईस प्रेजिडेंट बिजेंद्र सैनी ने कुछ कावडीयों से बात करके पूछा तो बताया कि हरिद्वार से फ़रीदाबाद तक प्रशासन पूरी तरह सहयोग कर रहा है पुलिस प्रशासन बिना बैठे घण्टो सड़कों पर ड्यूटी सेवा कर रहें हैं ताकि कोई समस्या उत्पन्न ना हो सब कांवड़ियाँ अपने स्थान पर समय पर और सुरक्षित पहुचें व भोले बाबा पर हरिद्वार से लाया गंगा जल जलअभिषेक करें

बीपीटीपी चौक फ़रीदाबाद पुलिस से सतपाल के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी यहाँ सुबह के समय पार्क व मॉर्निंग वाक के लिए अधिकतर वाहन चालक सड़क नियमों को नहीं अपनाते और दुर्घटना के शिकार हो जातें हैं इसलिए हम सबको सड़क नियम नहीं तोड़ने चाहिए दुपहिया वाहन चालको को ISI मार्क हेलमेट ही पहनना अनिवार्य है वरना आपका चालान सड़क पर CCTV कैमरे एवं ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से कट सकता है और अपने अपने वाहन को सड़क पर चलाते समय हमेशा ही अपनी निर्धारित गति सीमा में ही अपना अपना वाहन चलाए सड़क पर सभी वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ी चलाते समय सभी चालक अपनी अपनी लेन में ही हमेशा सड़क पर चले मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जुर्माने अब 10 गुना बढ़ चुके है किरपा आप सभी प्रेशर होर्न सड़क पर बिलकुल न बजाये इसका जुर्माना 10,000 हो गया है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियमो की पालना सड़क पर अबश्य करे आप के साथ आपका परिवार भी जुड़ा हुआ है सड़क पर आपकी छोटी से गलती आपके परिवार को नुकसान दे सकती है
आज इस अभियान में फ़रीदाबाद पुलिस कांस्टेबल सतपाल व विष्णु सिंह और सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं रोड़ सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से बिजेंद्र सैनी , नवीन कुमार, मोज़ूद रहें

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com