Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :26 मई। श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने अपने कार्यालय में चार पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनको प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र एवं 5000-5000 हजार रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।
श्रीमान पुलिस आयुक्त ने कोविड-19 के चलते अच्छी ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया है।
पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर अर्जुन राठी एसएचओ थाना एनआईटी, इंस्पेक्टर सतीस एसएचओ थाना पल्ला, एएसआई वीरेंद्र, ट्रैफिक पुलिस, हवलदार सुभाष थाना शहर बल्लभगढ़ को सम्मानित किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त ने उपरोक्त चारों पुलिस कर्मचारियों को 18 मई से 24 मई तक, बैस्ट क्रोनोफाइटर के लिए चयनित कर प्रशंसा पत्र एवं 5000 नकद इनाम प्रत्येक को देकर उनकी हौसला अफजाई की हैं एवं भविष्य में इसी तरह से काम करते रहने के लिए प्रेरित किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय कोविड-19 ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों/ पुलिसकर्मियों की सभी तरह की वेलफेयर संबंधित आवश्यक चीजों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं।