Faridabad NCR
अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए एफएमडीए द्वारा कमेटी होगी गठित : सुधीर राजपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अक्टूबर। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से अधिकारियों की टीम गठित की जाएगी। इसमें एफएमडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर राजपाल ने लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही के लिए आज आयोजित 18वीं कोर प्लानिंग सेल मीटिंग में एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया।
अतिक्रमण शहर की पुरानी समस्या है और शहर के विभिन्न स्थानों जैसे की बाजार, फूटपाथ, ग्रीन बेल्ट, मुख्य सड़क किनारे पर अवैध कब्जा किया गया है। इस समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) सख्त हो गया है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि शहर में हो रहे सभी प्रकार के अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण को रोकने एवं नियमानुसार आगामी कार्यवाही करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि एफएमडीए की यह कमेटी शहर के अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की पहचान करेगी और उसपर कार्रवाही के लिए संबंधित स्थानीय विभाग को पत्र जारी करेगी। कमेटी इन विभागों के नियमित संपर्क में रहेगी और आगामी समीक्षा कमेटी की बैठक में इन अतिक्रमण के कार्यो का भी जायजा हर बार लिया जाएगा।