Faridabad NCR
हरियाणा सरकार की बिना पर्ची बिना खर्ची के दी जा रही नौकरियों का लाभ आम जन को मिल रहा है : विधायक मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 जनवरी। हरियाणा सरकार की बिना पर्ची बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर दी जा रही नौकरियों का लाभ आम जन को मिल रहा है। बल्लभगढ़ के आजाद नगर स्लम एरिया में रहने वाले राहुल को इरिगेशन विभाग में एसडीओ पद पर सलेक्ट होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को बधाई दी है।
बता दे की बल्लभगढ़ विधानसभा के आजाद नगर स्लम एरिया से गत 30 दिसंबर जारी परिणाम में एक मजदूर का बेटा इरिगेशन विभाग में एसडीओ के पद पर सिलेक्ट हुआ है बता दे की आजाद नगर में किशोरी लाल 45 साल पहले राजस्थान से यहां आकर बसे थे और पत्थर टाइल लगाने का काम करते हैं उनका बेटा राहुल पढ़ लिख कर आज एसडीओ के पद पर पहुंचा है उन्हें बेहद खुशी है।
उन्होंने पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचकर उनके माध्यम से हरियाणा सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी खुशी जाहिर की एसडीओ बने राहुल को मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस नीति को लेकर आए और आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी इस नीति को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं और आज हरियाणा में योग्यता के आधार पर लोगों को नौकरियां मिलती हैं पूर्व की सरकारों में नौकरियों की बंदर बांट होती थी। लेकिन भाजपा जब से हरियाणा में आई है तब से नौकरियों में पढ़े लिखे युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है। एसडीओ के पद पर सेलेक्ट हुए राहुल ने फरीदाबाद के ही एक निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की और 26 साल की उम्र में एसडीओ के पद पर सलेक्शन हुआ है। उनके परिवार में खुशी की लहर है।