Faridabad NCR
संचार और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण सत्र
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद चैप्टर ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सहयोग से डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट और इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल से सीएमए, एमबीए और एमसीए कोर्स के छात्रों के लिए 20 मार्च, 2021 को “संचार और सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग” का आयोजन किया। इस अवसर पर फरीदाबाद चैप्टर के चेयरमैन सीएमए सचिन कथूरिया, कार्यकारी सदस्य सीएमए बृजेश गोयल मौजूद थे। सत्र की प्रमुख वक्ता वित्त एवं लेखा पेशेवर सीएमए विनीता नागपाल थी। उन्होंने लेखन, साक्षात्कार कौशल, व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल पर जोर दिया। सत्र मजेदार गतिविधियों से भरा हुआ था जिससे छात्रों को प्रमुख बिंदुओं को आसानी से समझने में मदद मिली।
प्रिंसीपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के
लिए बहुत जरूरी सेशन आयोजित करने के लिए सुश्री रीमा नांगिया और डॉ अनामिका भार्गव की सराहना की। उन्होंने
टीम की सदस्य डॉ. भावना शर्मा, डॉ. धृति गुलाटी, डॉ. गीतिका खुराना, सुश्री कनिका दुग्गल, सुश्री वंदना जैन, सुश्री रितु गौतम, सुश्री नेहा शर्मा, सुश्री पूनम सिंह, सुश्री पूजा गोयल व श्री प्रिंस आहूजा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी ढांचागत व्यवस्थाओं के लिए संपदा अधिकारी डॉ महेंद्र बिश्नोई और मीडिया के सहयोग के लिए डॉ जूही कोहली का
आभार जताया।