Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में सडक सुरक्षा अभियान पर कंपेटिशन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त फरीदाबाद द्वारा सडक सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिता जैसे- पोस्टर मैकिगं, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का आयोजन डाॅ. एम.पी सिंह कोर्डिनेटर सडक सुरक्षा अभियान/कोविड-19 कोर्डिनेटर और श्री सतीस एस.एच.ओ थाना सैक्टर-17, फरीदाबाद वष्श्ठि अथिति के रूप में शामिल रहें, प्रतियोगिता में आये सभी विष्श्ठि अथितियों को डाॅ. महेन्द्र कुमार गप्ता प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद तथा महाविद्यालय की काॅलेज काउंसिल द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में आये हुए अथितियों ने विद्यार्थियों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और सभी विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय एन.एस.एस, एन.सी.सी तीनो यूनिटों तथा वोमेन सैल की दोनो यूनिटों ने भी बढ-चढ कर भाग लिया।
महाविद्यालय के प्रो. डाॅ. भूपेन्द्र मल्होत्रा तथा श्रीमती चारू शर्मा व उनकी पूरी टीम ने सडक सुरक्षा के उपर गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ. दुर्गेश शर्मा, डाॅ. गिरिराज, श्रीमती शालू हसिजा, श्रीमती रशमी गेरा, डाॅ. एस. के यादव तथा श्रीमती मोना असि./एसो. प्रो. ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का रिज्लट इस प्रकार है, पोस्टा मैकिगं में अजय वर्मा ने प्रथम स्थान, साहिल ने दूसरा स्थान तथा रितेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में सिद्धी ने पहला स्थान, अजय ने दूसरा स्थान तथा अर्हिस ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम स्थान, रमन ने दूसरा स्थान अन्जू ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रष्नोत्तरी में भावना ने प्रथम स्थान तथा सपना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सडक सूरक्षा अभियान को लेकर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी बहुत उत्साहित हुए।