Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पर्वतिया कालोनी में लगाए जा रहे मोबाइल टावर के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने टावर का काम रुकवाने हेतु जिला उपायुक्त को शिकायत दी। मनोज शर्मा अधिवक्ता ने बताया कि पर्वतिया कालोनी में अवैध रूप से बनाए गए एक मकान में मोबाइल टावर लगवाया जा रहा है जिस बाबत मकान का मालिक टावर लगवाने के संदर्भ में जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक अनुमति पत्र दिखाकर टावर का विरोध कर रहे लोगों पर प्रभाव जमा रहा है व पुलिस में उन लोगों के खिलाफ़ शिकायत देकर पुलिस से भी दबाव बनवा रहा है जबकि उक्त प्लाट पर बनवाए गए बेसमेन्ट व मकान बाबत कोई मंजूरी नगर निगम से नहीं ली गई है। कोई नक्शा उस बिल्डिंग बाबत नगर निगम द्वारा पास नहीं किया गया है जो कि पूरी तरह से अवैध बेसमेन्ट व ऊपर मकान का निर्माण कर, तथ्यों को छिपाकर व नगर निगम व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों से साठगांठ कर उक्त बिल्डिंग पर मोबाइल टावर लगवाने की मंजूरी प्राप्त कर ली गई है। स्थानीय निवासियों द्वारा उक्त अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंग पर लगवाए जा रहे टावर का काम रुकवाने व टावर की परमिशन कैंसल करवाने हेतु जिला उपायुक्त व नगर निगमायुक्त कार्यालय में शिकायत दी है पर कोई सुनवाई नहीं की गई जो आज स्थानीय निवासियों ने एकत्र होकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया व उनसे इस विषय पर मिलने का समय माँगा पर जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में ना मिल सके। सथानीय निवासियों ने संबधित विभागीय अधिकारियों से मिलकर अपना रोष जताया जिसपर अधिकारियों ने यह मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में लाकर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। विरोध कर रहे स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन यदि समुचित कार्यवाही नहीं करता है तो और बड़ा रोष प्रदर्शन किया जाएगा व आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय भी जा सकते हैं। इस मौका पर पंकज शर्मा, देशराज अवाना, दयाचन्द, गोपीचंद, सतेन्द्र, राहुल गर्ग, गुरमीत कौर, वेदन कुमारी, ममता, मंजू, राजेश व कई अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।