Faridabad NCR
स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें: कृष्णपाल गुर्जर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 मार्च। केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें और निर्धारित मानदंड़ों को भी पूरा करें। केंद्रीय राज्यमंत्री बुधवार को लघु सचिवालय में स्मार्टसिटी के शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्रमश: सभी विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ कार्य 90 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उनका बचा हुआ कार्य भी पूरा करें। उन्होंने बडख़ल झील के विकास कार्यों को लेकर कहा कि इस कार्य का वह सोमवार के बाद खुद भी निरीक्षण करेंगे। इस कार्य की गति को बढ़ाया जाए ताकि बरसात से पहले यहां पानी भरा जा सके। इसके साथ ही स्मार्ट रोड पर बचे हुए कार्यों के साथ-साथ हरित पट्टी विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलिंग के बीच में पेड़ लगाए जाएं और उन्हें ट्री-गार्ड से सुरक्षित किया जाए। इसके साथ ही सेक्टर-21बी के पार्क को लेकर उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार दिक्कत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसके अलावा भी अन्य सभी कार्यों की समीक्षा की और आ रही दिक्कत पर सभी अधिकारियोंको निर्देश दिए। मीटिंग में उपायुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ विक्रम सिंह सहित स्मार्टसिटी के सभी अधिकारी मौजूद थे।