Connect with us

Faridabad NCR

बरसात से पहले सड़को के मरम्मत कार्य को करें पूरा : एडीसी

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 मई। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आज बुधवार को रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बरसात से पहले सड़को के मरम्मत कार्य को करें पूरा
एडीसी सतबीर मान ने कहा कि बरसात से पहले जिला में सभी सड़को की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही जलभराव वाले स्थानों को चिहनहित कर व्यवस्था करें की बरसात के समय सड़कों पर जलभराव न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाईवे व अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद किया जाए। उन्होंने एनएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनसे संबंधित सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख चौराहों/ मोड़ के आसपास किसी भी प्रकार का वाहन, रेहड़ी आदि को खड़ा न होने दें, जिससे भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बनती है। सड़कों के किनारे और पुलों के नीचे हो रहे अतिक्रमण न होने दे और जहां अतिक्रमण हो उसको जल्द से जल्द हटवाएं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सड़कों के बीच लगे सुरक्षा ग्रिल टूटे न हों और यदि बिजली के पोल सड़कों के बीच में हैं, तो उन्हें शीघ्रता से शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मोड़ या चौराहे के आसपास खुला स्थान होना जरूरी है। दुर्घटना संभावित क्षेत्र की पहचान होनी चाहिए और दुर्घटनाओं के कारण का पता होना चाहिए।

ट्रैफिक सिग्नल्स की कार्यशीलता और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की नियमित करें निगरानी
एडीसी सतबीर मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोड मार्किंग, संकेतक बोर्ड (साइन बोर्ड), ट्रैफिक सिग्नल्स की कार्यशीलता और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की भी नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि सड़कों पर पर्याप्त रोशनी बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा कि जरूरी जगहों पर कैट आई या साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि हादसे न हो। विशेषकर तीव्र मोड़ पर साइन बोर्ड व स्पीड लिमिट के बोर्ड होना जरूरी है। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकार का कोई खंबा लगा हो, संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करके उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें।

इस दौरान आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने रोड सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने एडीसी को बताया कि दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए रॉंग साइड गाड़ी चलाने वालों के चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी जयवीर सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़ें अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com