Connect with us

Faridabad NCR

बरसात से पहले सभी नाले व नालियों की सफाई का कार्य पूरा करें : मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 जून। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ की लाइफ लाइन मोहना रोड के साथ गुजर रहे गंदे नाले पर चल रहे कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को दिशा निर्देश दिए ताकि बरसात के मौसम में लोगों को किसी प्रकार से परेशानी न हो। इसके अलावा परिवहन मंत्री ने शहर में अन्य विकास कार्यो को भी मौके पर जाकर चैक किया।

आज शुक्रवार दोपहर परिवहन मंत्री बगैर किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के शहर में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। विकास कार्यों में तेज गति लाने के उद्देश्य से उन्होंने सबसे पहले मोहना रोड के साथ आरएमसी से बनाए जाने वाले गंदे नाले के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आने वाले बरसाती मौसम से पहले पूरी तरह से नाले को गंदगी मुक्त किया जाएगा ताकि लोगो को जलभराव जैसी परिस्थितियों से गुजरना ना पड़े। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ में सभी काम तेजी से चल रहे है जो जल्दी ही पूरे होंगे। इस मौके पर उन्होंने नाले के साथ साथ रह रहे दुकानदारों से भी अपील की है कि वे नाले के ऊपर अपनी दुकानों में आने जाने के लिए पक्के रास्ते ना बनाएं बल्कि लोहे से निर्मित रास्ते ही बनाए ताकि सफाई के समय उन रास्तों को हटाकर नाले को साफ किया जा सके। परिवहन मंत्री ने सेक्टर 3 में निर्माणाधीन पार्को का भी जायजा लिया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com