Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा Value Added Corurse –Python Programming का समापन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा दिनांक 02-03-2023 को Value Added Corurse – Python Programming का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कोर्स BCA द्वितीय वर्ष के छात्रों के अध्ययन के लिए बनाया गया। इसमें 32 छात्रों ने इस अध्ययन को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। इस कोर्स में छात्रों को कम्पनियों द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किये जाने वाली Python Programming उपयोग करना सिखाया गया। इस पाठ्यक्रम मे छात्रों ने प्रैक्टिकल के द्वारा प्रौद्योगिकी का व्यवाहारिक अनुभव लिया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर सविता भगत हमेशा अपने छात्रों के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास के साथ साथ व्यावसायिक विकास के बारे में भी सोचती हैं और हमेशा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन करवाने के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं। इस समारोह मे प्राचार्य डॉ सविता भगत ने छात्रों को प्रचलित टेक्नोलोजी सीखते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अध्ययन का कुशल संचालन HOD,BCA डॉक्टर मीनाक्षी हुड्डा की देख रेख में हुआ। इस अध्ययन की प्रशिक्षक प्रीति सिंघल और राजविंदर कौर थी। इस समारोह में छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं छात्रों को उपहार देने के उपरांत जलपान का भी प्रबंध किया गया। अंत में प्राचार्य डॉक्टर सविता भगत ने कुछ प्रेरक वार्ता कर छात्रों एवं सभी शिक्षक गण को शुभकामनाएं दी।