Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की भाभी एवं स्वर्गीय विनोद गोयल जी की धर्मपत्नी रेनू गोयल का 24 सितंबर, बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से पूरे गोयल परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। शुक्रवार को प्रदेश और क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और श्रीमती रेनू गोयल को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।
शोक व्यक्त करने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, राज्य सरकार में मंत्री राजेश नागर, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बड़खल विधायक धनेश अदलक्खा, बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा, विजय प्रताप, सुमित गौड, पराग शर्मा, बलजीत कौशिक, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट जितेंद्र भारद्वाज, नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी, इनेलो नेता आदित्या देवीलाल चौटाला सहित अन्य राजनेता भी उनके निवास पर पहुंचे। सभी ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें और पूरे परिवार को ढांढस बंधाया। हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि रेनू गोयल जी के निधन से जो रिक्तता गोयल परिवार में आई है वो निश्चित पीड़ादायक है एवं वह दिवगंत आत्मा की सद्गति की कामना करते हैं।
तिगांव विधायक राजेश नागर ने कहा कि श्रीमती रेनू गोयल का जाना परिवार के साथ साथ समाज की भी क्षति है। कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा कि श्रीमति रेनू गोयल जी का आकस्मिक देहांत परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस कड़ी घड़ी में परिवार को हिम्मत दें।
श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग के सदस्य और परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की कामना की।