Connect with us

Faridabad NCR

निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से एचसीएस परीक्षा का करे संचालन : डॉ पवन कुमार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 जुलाई। हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से 24 जुलाई को एचसीएस एवं एलाइड सर्विसेज की प्रारंभिक लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। एचपीएससी मेम्बर डॉ पवन कुमार आज शुक्रवार को सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में जिला में एचपीएससी द्वारा ली जाने वाली एचसीएस एग्जीक्यूटिव व अलाइड सर्विसेज की परीक्षा 24 जुलाई को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सफल संचालन करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर लगे ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट आफिसर व अन्य अधिकारियों को टिप्स दिए गए। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में 99 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 27552 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पहले चरण में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरे चरण में तीन बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रो के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
एचपीएससी मेम्बर डॉ पवन कुमार ने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा से जिम्मेदारी निभाएं। परीक्षा नकल रहित और निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सेंटर सुपरिंटेंडेंट व सेंटर सुपरवाइजर को परीक्षा से पहले केंद्रों का दौरा कर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वायड से संबंधित अधिकारियों को पेपर व अन्य सामग्री सरकारी गाड़ी से ही परीक्षा केंद्रों पर ले जाने को कहा। संबंधित अधिकारी परीक्षा के उपरांत सरकारी गाड़ी से ही यह सामान वापस लाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को नाके लगाकर और परीक्षा वाले दिन सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही होटलों व धर्मशालाओं की जांच करने को कहा। उन्होंने परीक्षा वाले दिन ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि परीक्षाओं से सम्बंधित अधिकारियो से अपने वाहन चालक को निर्देश देने बारे कहा कि वे अपने वाहन चालकों को निर्देश दें कि 24 जुलाई को उनके वाहन पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में हो ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि वाहन चालक पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित रूट पर ही गाड़ी चलाएं। उन्होंने ट्रांजिट आफिसर को सेंसेटिव मेटेरियल लाने व ले जाने के लिए 24 जुलाई को लाने वाले जाने के लिए प्रातः 7:00 बजे जिला खजाना कार्यालय फरीदाबाद में पहुंचने तथा अपने साथ विभाग के एक कर्मचारी की मदद के साथ अपने दायित्व को पूरा करने बारे भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एचपीएससी द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है, और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरतें क्योंकि ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है। उसको केंद्र में अंदर जाने ना दें। परीक्षा शुरू होने से एक घण्टा पहले परीक्षा केंद्र का गेट खुलवाएं और दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाए। जिसके बाद किसी भी विद्यार्थी को अंदर जाने की अनुमति नही होगी। एचपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी अपना ई-एडमिट कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड या भारत सरकार द्वारा मान्य कोई भी दस्तावेज जिस पर उनकी फोटो हो साथ ला सकते है। यदि स्कूलों के अन्दर वाल पेंटिंग या ब्लैक बार्ड आदि पर ऐसी सामग्री लिखी गई या पेंटिंग की गई है तो उस पर कागज चस्पा करना सुनिश्चित करें।
एचसीएस एग्जीक्यूटिव व अलाइड सर्विसेज की लिखित परीक्षा के लिए 24 जुलाई 2022 को 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान एचपीएससी की हिदायतों के अनुसार परीक्षा की गारिमा, पवित्रता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रवार मैजिस्ट्रेट और ट्रासिट आफिसर और लोकल इसंपैक्टिग आफिसर्स नियुक्त किए गए हैं। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेंगे। जबकि ट्रांजिट आफिसर परीक्षा के दौरान संबंधित परीक्षा केंद्र में सेंसिटिव मेटेरियल को जिला खजाना अधिकारी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत जिला खजाना कार्यालय, फरीदाबाद में संबंधित नोडल अधिकारी को पहुंचाएंगे।
उपायुक्त ने जितेन्द्र यादव ने कहा कि बायोमैट्रिक, फ्रिकसिंग, जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था परीक्षा से पहले सुनिश्चित होनी चाहिए। इनसे संबंधित जो कर्मचारी लगाए गए हैं, वे मोबाइल का प्रयोग न करें। अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दिन जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं, वहां कंप्यूटर, फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाले कमर बंद रखें जाएं।

रिहर्सल में एसडीएम कम नोडल अधिकारी त्रिलोक चंद, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार तहसीलदार नेहा सहारन, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी, एसीपी विष्णु नाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com