Connect with us

Faridabad NCR

पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा संचालन हम सभी की जिम्मेदारी : उपायुक्त विक्रम सिंह

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 जुलाई। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह हम सब की जिम्मेवारी है, इसके लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित हो। डीसी विक्रम सिंह ने आज हुड्डा कन्वेंशन हाल में आगामी 26 व 27 जुलाई को ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी ग्रुप-सी) की तैयारियों को लेकर परीक्षा केंद्र से संबंधित स्कूल प्राचार्यों, सेंटर सुपरवाइज़र, ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को परीक्षा के सफल संचालन के लिए टिप्स दिए गए।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाएं गये हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 42000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिनमें से सबसे अधिक परीक्षार्थी जिला झज्जर से आएंगे। इसके साथ ही पलवल, नूंह, रोहतक और गुरुग्राम जैसे जिलों सहित अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए फरीदाबाद आएंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अतिरिक्त, यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा से पूर्व किसी विशेष सुविधा की मांग करता है, तो उसका समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने बताया कि आगामी ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर स्लिप के साथ मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) में से कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर आएं। किसी भी प्रकार की फोटोकॉपी या स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऐसे उपकरणों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने का प्रयास करता है, तो ऐसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डीसी विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि बिजली, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कक्षों में कार्यशील वॉल क्लॉक (घड़ी) लगाई जानी चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को समय का सही आभास हो सके। परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की परीक्षा ड्यूटी निर्धारित की गई है, केवल वही व्यक्ति केंद्र पर उपस्थित रहें। परीक्षा अवधि में किसी भी गैर-निर्धारित कर्मचारी की उपस्थिति परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, अतः इससे बचा जाए। इसके अतिरिक्त, सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा ड्यूटी में लगे किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए, ताकि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। डीसी ने समस्त स्कूल प्रशासन से अपील की है कि वे एसएससी द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करें, जिससे परीक्षा का संचालन पूर्णतः शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से किया जा सके।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने व वापिस लाने में असुविधा नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था एसएससी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -163 लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं जरूरतमंदों के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में एडीसी सतबीर मान, डीसीपी उषा देवी, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित शिक्षा, पुलिस एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com