Faridabad NCR
एमसीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए इंटर्नशिप – प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के प्रशिक्षण विकास एवं परामर्श केंद्र ने एमसीए विभाग के समन्वय से 26 फरवरी 2021 को एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए इंटर्नशिप – प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। चयन प्रक्रिया का पहला दौर तेजासो ग्रुप द्वारा एक से एक साक्षात्कार के साथ शुरू हुआ। श्री दुर्गेश गोयल, निदेशक, श्री राम रतन, विकास एवं प्रक्रिया प्रमुख, तेजासो समूह से श्री उम्मेद सिंह और सुश्री स्वाती ने छात्रों को एक अवसर प्रदान किया जिससे वे एक साक्षात्कार का सामना करने का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। टेक्निकल राउंड के इंटरव्यू के बाद सुश्री रिया कुमारी का चयन एंड्रायड डेवलपर के पद के लिए हुआ और सुश्री प्रीति गोयल, श्री लवशरण और सुश्री कनिका अरोड़ा का चयन डॉटनेट डेवलपर के पद के लिए हुआ।
प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ.संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने डॉ. सरिता कौशिक, डॉ पूजा कौल, सुश्री मोनिका खत्री, सुश्री आकांक्षा, श्री हरीश वर्मा, सुश्री रूची धुन्ना के सराहनीय प्रयासों की और मीडिया के सहयोग के लिए सुश्री रीमा नांगिया, डॉ जूही कोहली और सुश्री वंदना जैन की सराहना की।