Faridabad NCR
एस्कार्टस एम्पलाइज यूनियन के चुनाव में सरदार गरमीत सिंह के विजयी होने पर ने दी बधाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एस्कार्टस लिमिटेड प्लांट न.1 में हुए ऑल एस्कार्टस एम्पलाइज यूनियन के चुनाव में सरदार गरमीत सिंह के विजयी होने पर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। कर्मचारियों को जैसे ही पता चला गुरमीत सिंह विजयी हुए है तो उन्होनें गुरमीत सिंह को कन्धे पर उठा लिया। इसके पश्चात कर्मचारी जलूस की शक्ल में गुरमीत सिंह को लेकर उनके निवास पर पहुंचे और वहां खूब भागड़ा किया। इससे पहले सरदार गुरमीत सिंह पांच नंबर स्थित गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा पहुंचे और उन्होनें माथा टेका। इस अवसर पर गुरमीत सिंह ने कहा कि में प्लांट न.1 के कर्मचारियों का धन्यवाद करता हुं जिन्होनें मुझपर विश्वास जताया है। उन्होनें कहा कि में कंपनी के कर्मचारियों के हितों के लिए काम करूगां। इस मौके पर सचिन कपूर,अभिषेक,दीपक,विजय,राजेश वैध,पारस,हेमंत,राजीव,चनणजीत सिंह चन्नी,रणजीत सिंह,टिन्कू,अत्तर सिंह वीर जी,पप्पू वीर जी,मंजीत सिंह व कुलदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।